T20 World Cup 2024(43) – IND vs AFG: भारत का Super-8 में पहला मैच आज अफगानिस्तान के साथ

T20 World Cup 2024(43) – IND vs AFG: भारत का Super-8 में पहला मैच आज अफगानिस्तान के साथ, अजेय भारतीय टीम जीत का सिलसिला रखेगी बरकरार। भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, भारत का पलड़ा अफगानिस्तान से हर हिसाब से भारी है। लेकिन अफगानिस्तान की टीम भी बड़े उलटफेर करने में माहिर है। बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मैच में भारत जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगा। रोहित शर्मा की आत्मविश्वास से भरी टीम ग्रुप-स्टेज पर 3 मैच जीतकर यहां आई है जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं, अफगानिस्तान को उनके आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

बतादें, भारतीय टीम ने इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराया था। भारत ने राशिद खान की टीम के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला डबल सुपरओवर में गया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इस हिसाब से रोहित शर्मा की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा मुकाबला जीतने के लिए उतरेगी। सुपर-8 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वेस्टइंडीज की पिचें स्पिनर्स के मुफीद होती हैं। ऐसे में कुलदीप या चहल में से किसी एक का खेलना पक्का माना जा रहा है।

क्रिकेट विश्व कप के अमेरिका में खेले गए कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भी बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था। क्रिकेट फैंस की निगाहें मौसम रिपोर्ट पर गढ़ी रहती हैं, ये देखने के लिए कहीं बारिश मैच में खलल पैदा न करदे। उन सभी फैंस को बता दें कि मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना 14 प्रतिशत तक है। इसका अर्थ यह है कि बारिश इस मुकाबले में बाधा बन सकती है। 20 जून को मैच का तापमान अधिकतम 31 डिग्री तक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहेगा।

बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को स्विंग मिलती है। स्पिनर्स के लिए वेस्टइंडीज की पिचें हमेशा से ही मुफीद रही हैं। वहीं, यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है। ऐसे में टॉस की यहां अहम भूमिका होगी।