ज्योतिष – वक्री शनि: 30 जून से 139 दिनों के लिए होंगे शनि वक्री।

ज्योतिष – वक्री शनि: 30 जून से 139 दिनों के लिए होंगे शनि वक्री। कुछ राशियों को होगा धन लाभ तो कुछ राशियों के अटकेंगे काम। जी हां, शनि के वक्री होने पर कुछ राशियों को बंपर धन लाभ की संभावना है। वो भाग्यशाली राशियां हैं, मेष, वृष, मिथुन, मकर और कुंभ। मकर, कुंभ एवं मीन पर साढ़े साती और कर्क एवं वृश्चिक राशियों पर ढैया चल रही है। मकर और कुंभ शनि की ही राशियां हैं इसलिए शनि का वक्री होना इन राशियों के लिए इतना कष्टप्रद नहीं रहेगा। परंतु कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशियों को सावधान रहने की जरूरत होगी। इन राशियों को किसी कारणवश हॉस्पिटल और कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। ‘सिंह राशि’ के लिए शनि सप्तम भाव में वक्री होंगे तो उन्हें दाम्पत्य जीवन में परेशानी और व्यापार में घाटा उठाना पड़ सकता है। ‘कन्या राशि’ के लोगों के लिए संतान की ओर से कष्ट झेलना पड़ सकता है। ‘तुला राशि’ शनि की उच्च राशि होने की वजह से ये समय सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद है। ‘धनु राशि’ के लिए शनि तीसरे भाव में वक्री होंगे। जो पराक्रम में वृद्धि करेंगे। शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के उपायों में से सबसे प्रभावी उपाय हैं – शनिवार की शाम को सुंदरकांड का पाठ, गरीब असहाय की सहायता, पीपल वृक्ष को सांयकाल दीप दान एवं ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप।