ज्योतिष – मंगल गोचर: सौर मंडल के सेनापति मंगल 1 जून को अपनी स्वराशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं।

ज्योतिष – मंगल गोचर: सौर मंडल के सेनापति मंगल 1 जून को अपनी स्वराशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। मेष में गोचर करते ही लंबे समय से चला आ रहा ‘अंगारक योग’ समाप्त हो जायेगा। दुर्घटना, आग और भूकंप की घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी जो पिछले 1 महीने से बहुत ज्यादा देखने को मिल रहीं थीं। मेष राशि का ये गोचर मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, कुंभ के लिए उत्तम फल देने वाला और तुला एवं मीन राशियों के लिए मध्यम फल देने वाला होगा। वृषभ, कन्या, मकर राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ और गौ वंश को गुड़ एवं भींगी मसूर दाल खिलाने से कहीं हद तक मंगल के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है।