ज्योतिष – बुध गोचर: सौर मंडल के राजकुमार बुध आज 30 मई को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर कर गये।

ज्योतिष – बुध गोचर: सौर मंडल के राजकुमार बुध आज 30 मई को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर कर गये। वृषभ राशि में पहले से ही सूर्य, गुरु और शुक्र विराजमान हैं। बुध के वृषभ राशि में पहुंचते ही चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो गया है। बुध का ये गोचर सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव डालेगा। यह गोचर मेष, कर्क, सिंह, कन्या, मकर और मीन के लिए उत्तम और वृषभ, वृश्चिक एवं कुंभ के लिए मध्यम रहेगा तथा मिथुन, तुला एवं धनु के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। कुछ उपायों को करके बुध के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है।

  1. भगवान गणेश को दूर्वा और मोदक चढ़ाना चाहिए।
  2. 9 वर्ष तक की कन्याओं को हरे रंग की चूड़ियां उपहार में देने से भी बुध अच्छा फल देते हैं।
  3. गाय को हरा चारा खिलाने से भी बुध प्रसन्न होते हैं।
  4. किन्नरों को कुछ उपहार में देने से भी बुध का अशुभ प्रभाव कम होता है।