ज्योतिष – सूर्य गोचर: सूर्य कल शाम 14 मई को वृष राशि में प्रवेश करेंगे, जहाँ पहले से ही गुरु विराजमान हैं। दोनों के मिलते ही गुरुआदित्य योग का निर्माण होगा। जिस तरह सूर्य के साथ बुध होने पर बुधादित्य योग बनता है उसी तरह सूर्य के साथ गुरु के होने पर गुरुआदित्य योग का निर्माण होता है। सूर्य का वृष राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए बहुत लाभ देने वाला है। सूर्य के ये गोचर 14 मई से 15 जून तक कर्क, सिंह, धनु, मीन के लिए उत्तम, मेष, वृष, कन्या, मकर के लिए मध्यम और मिथुन, तुला, वृश्चिक, कुंभ के निम्नतम फल देने वाला होगा।