ज्योतिष: देवों के गुरु बृहस्पति दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य की राशि वृषभ में गोचर कर चुके हैं। जनवरी 17, 2023 से शनि की तृतीय दृष्टि गुरु पर होने की वजह से अपना पूर्ण फल नहीं दे पा रहे थे। अब इस दृष्टि से गुरु निकल चुके हैं। गुरु को धनु और मीन दो राशियों का स्वामित्व एवं 5वीं, 7वीं और 9वीं दृष्टियाँ मिली हुयी हैं। इस राशि परिवर्तन से गुरु अपनी राशि और मित्र राशियों को बेहतर फल देंगे।