ऑटो – हैचबैक: टाटा अल्ट्रोज का बहुप्रतीक्षित मॉडल ‘Altroz Racer’ अब जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज का रेसर वैरिएंट पेश किया था और अभी हाल ही में उसकी डीलर ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। ट्रेनिंग शुरू होने पर ऑटो एक्सपर्टस का अनुमान है कि कंपनी इस मॉडल को बाजार में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस मॉडल की सीधी टक्कर मारुती की ‘बलेनो’ और ह्युंडई की ‘i20’ से है। माना जा रहा है कि ‘अल्ट्रोज रेसर’, ‘बलेनो’ और ‘i20’ की बिक्री पर बड़ा असर डाल सकती है। बात इंजन पावर की करें तो ये नया वैरिएंट रेगुलर अल्ट्रोज से ज्यादा ताकतवर है। एक ओर रेगुलर मॉडल 110PS की पावर और 140Nm जनरेट करता है वहीँ ये नया वैरिएंट रेसर 120PS की पावर और 170Nm का टार्क जनरेट करता है। नये मॉडल में इंटीरियर को भी और ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है।