राणा सांगा पर दिए बयान पर बवाल जारी, आगरा के बाद अब दिल्ली के लिए कूच करेगी करणी सेना, सपा नेता का घर बना छावनी।

राणा सांगा पर दिए बयान पर बवाल जारी, आगरा के बाद अब दिल्ली के लिए कूच करेगी करणी सेना, सपा नेता का घर बना छावनी।

Karni Sena Protests Against SP MP: राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आगरा के गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के बाद अब पटना में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने महाराणा प्रताप की जयंती पर 9 मई को दिल्ली कूच का एलान किया है। उन्होंने वहां भी समाजवादी पार्टी का बहिष्कार करने की शपथ क्षत्रिय समाज के लोगों को दिलाई।

महिपाल सिंह रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में अपने समर्थकों के साथ जयपुर पहुंचे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब तक सांसद सुमन की सदस्यता खत्म नहीं होती और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राणा सांगा के स्मृति स्थल पर जाकर माफी नहीं मांगते हैं तब तक स्वाभिमान की जंग जारी रहेगी। उन्होंने कहा है कि हम संयुक्त करणी सेना के साथ दिल्ली कूच करेंगे।

मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिलीप सिंह ने बताया कि दिल्ली कूच के संबंध में हमारी करणी सेना से कोई वार्ता नहीं हुई है। अभी हाल ही में हुए सम्मेलन में इस विषय पर कोई प्रस्ताव भी पास नहीं हुआ है। इसके बाद भी अगर कोई कार्यक्रम होता है तो हम विचार करेंगे।

खुलेआम आगरा में करणी सेना ने लहराई थी तलवारें

इससे पहले 12 अप्रैल को करणी सेना ने राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन किया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा था, उन्होंने खुलेआम सड़कों पर तलवारें लहराते हुए सपा सांसद से माफी की मांग की थी। करणी सेना के समर्थकों के एक हाथ में डंडा और एक हाथ में भगवा झंडा था। इस दौरान ये लोग काफी आक्रोशित नजर आए। वहीं प्रशासन की ओर से भी प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे आगरा शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया था। जबकि सपा सांसद का घर तो छावनी बना हुआ है।