Delhi To Launch 70 Arogya Mandir: दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश भाजपा सरकार ने अगले 20 से 25 दिनों में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू करने के आदेश दिए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला जाएगा। दिल्ली की भाजपा सरकार ने एक साल में 1139 ऐसे मंदिर खोलने का लक्ष्य रखा है। ये मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC), दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) और बारात घरों जैसी जगहों पर स्थापित किए जाएंगे।
आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली में 10 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद अब तक 1 लाख 75 हजार परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। लाभार्थी चाहें तो इसे आयुष्मान भारत के पोर्टल या ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे अगले हफ्ते से आशा वर्कर या राशन दुकानों के माध्यम से इनका वितरण शुरू होगा।
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में सरकारी अस्पतालों में केवल 1322 बेड बढ़ाए गए, जबकि लक्ष्य 10 हजार बेड बढ़ाने का था। वर्तमान सरकार ने दावा किया कि वह एक साल में बेड की कमी को पूरी तरह खत्म कर देगी। इसके अलावा, दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को भी कम किया गया है। जहां पहले 21% डॉक्टरों की कमी थी, अब यह घटकर 16% रह गई है। दिल्ली सरकार का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि मोहल्ला क्लिनिकों के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
बीते महीने स्वास्थ्य मंत्री पकंज कुमार ने सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आप (AAP) के मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली सरकार के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पूरी तरह से अलग-अलग संस्थाएं हैं। उन्होंने कहा, “यह दो अलग-अलग चीज़ें हैं और हम जो शुरू करने की योजना बना रहे हैं, वह पूरी तरह से अलग होगी। हम अपनी सरकारी ज़मीनों पर आयुष्मान मंदिर बनाएंगे।” यह पूछे जाने पर कि क्या कोई क्लीनिक चालू रहेगा, उन्होंने कहा था कि इसका फैसला दिल्ली कैबिनेट करेगी।