रोमांचक मुकाबले में दिल्ली (DC) ने लखनऊ (LSG) को 1 विकेट से हराकर जीत के साथ की शुरुआत, आशुतोष शर्मा की दमदार बल्लेबाजी।

रोमांचक मुकाबले में दिल्ली (DC) ने लखनऊ (LSG) को 1 विकेट से हराकर जीत के साथ की शुरुआत, आशुतोष शर्मा की दमदार बल्लेबाजी।

LSG vs DC – IPL 2025 (4 of 74): आज आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। लखनऊ की अगुआई ऋषभ पंत ने की और दिल्ली की कमान अक्षर पटेल ने संभाली। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में नौ विकेट खोकर 211 रन बनाए और 1 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम (LSG) की शुरुआत तेज हुई। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई जिसे विपराज निगम ने तोड़ा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मार्करम को अपना शिकार बनाया। वह 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा निकोलस पूरन और मार्श ने ने महज 42 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी की। मार्श ने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। वह 6 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 72 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, पूरन ने 24 गेंदों में अर्धशतक ठोंका। वह 30 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्टार्क ने बोल्ड किया।

बतौर कप्तान 50वां टी20 मैच खेलने उतरे लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया। इस मैच में लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने चार शाहबाज अहमद ने नौ और डेविड मिलर ने 27* रन बनाए। वहीं, पंत के अलावा शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने कोई रन नहीं बनाया। दिग्वेश राठी खाता खोले बगैर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा विपराज निगम और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली।

210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिल्ली को पहला झटका शार्दुल ठाकुर ने दिया। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली को दूसरा झटका अभिषेक पोरेल के रूप में लगा। उन्हें भी शार्दुल ठाकुर ने ही अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। तीसरा झटका इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आए मनिमारण सिद्धार्थ ने दिया। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में समीर रिजवी को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 4 रन बना सके। इस तरह महज 7 रन पर टीम के 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे।

कप्तान अक्षर पटेल 22 रन बनाकर आउट हुए उन्हें दिग्वेश राठी ने आउट किया। फाफ डुप्लेसिस को 29 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रवि बिश्नोई ने आउट किया। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। ट्रिस्टन स्टब्स को मनिमारण सिद्धार्थ ने 34 रन पर पवेलियन लौटा दिया। विपराज निगम ने आशुतोष शर्मा का अच्छा साथ देते हुए तेज 15 गेंदों में 39 रन ठोंके। आशुतोष शर्मा ने अंत तक नाबाद रहते हुए 66 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर, मनिमारण सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई और दिग्वेश सिंह ने 2-2 विकेट लिए।