IND vs NZ – CT 2025 Final: आज चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। जवाब में भारत ने 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर ये खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारत ने 2013 में धोनी की अगुवाई में ये खिताब जीता था। फिर एक बार ट्रॉफी जीतने में भारत को 12 साल का इंतेज़ार करना पड़ा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड ने 57 रन जोड़े। यंग ने 15 और रचित रविंद्र ने 37 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेली। वहीं डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 3 चौकों को मदद से 63 रन बनाए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। शमी और जडेजा को 1-1 विकेट मिला। वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 30 और मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 74 रन दिए।
न्यूजीलैंड द्वारा 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बड़ी शानदार शुरुआत हुई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। 19वें ओवर में 105 रनों पर भारत का पहला विकेट गिरा। शुभमन गिल 50 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने LBW आउट किया। रोहित शर्मा 83 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रचिन रवींद्र ने स्टंप आउट कराया। 39वें ओवर में 183 के कुल स्कोर पर भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया है। श्रेयस अय्यर 62 गेंद में 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 5वें विकेट के रूप में अक्षर पटेल 29 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 241 रनों पर छठा विकेट गंवाया। हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 18 रन बनाए।