Google Map Misleads Station Master: उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गूगल मैप और प्राधिकरण की लापरवाही से 30 फीट नाले में एक कार गिर गई। इस हादसे में कार सवार स्टेशन मास्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले से स्टेशन मास्टर को बाहर निकाला। जहां अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने क्रेन के जरिए कार को नाले से बाहर निकाला।
नाले में कार के डूबने का यह हादसा ग्रेटर नोएडा के P-4 सेक्टर के पास का है। वहीं, मृतक युवक की पहचान दिल्ली के मंदवाली निवासी भारत भाटी के रूप में हुई है। वह मानेसर स्टेशन पर तैनात है। भारत भाटी के भाई दिलीप भाटी ने बताया कि भैया का फोन आया था। उन्होंने बताया कि एक शादी में ग्रेटर नोएडा के गिरधरपुर जा रहे हैं, लेकिन रास्ता समझ में नहीं आ रहा है। हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे मृतक के दोस्त व डिलीवरी ब्वॉय निखिल ने बताया कि साथियों की मदद से दरवाजा खोलकर उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन दरवाजा लॉक होने की वजह से वह उन्हें नहीं बचा पाए।
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस की ओर से मोड़ के पास तीन बैरिकेड रखवाए गए हैं। जबकि पूरे रास्ते पर कई जगह कच्ची और घुमावदार सड़क होने से हादसे की संभावना बनती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसीपी ग्रेटर नोएडा अवनीश दीक्षित ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना स्थल पर मौजूद एक बच्चे ने बताया है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ से पहले संतुलन नहीं बना पाने के कारण सीधा नाले में जा गिरी। हादसे में कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव का कहना है कि संबंधित जगह पर जरूरी चेतावनी बोर्ड लगवाया जाएगा।