PM Modi Heads To France-US

PM Modi Heads To France-US

पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका दौरे पर हुए रवाना, फ्रांस में AI शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, ट्रंप के निमंत्रण पर जाएंगे अमेरिका भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 10 फरवरी को फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रवाना हो गए हैं। PM का यह दौरा 10 से 14 फरवरी तक है। वे आज और कल फ्रांस के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद 12 को वे अमेरिका चले जाएंगे और वहां 12 और 13 फरवरी (2 दिन) को अमेरिका दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा को लेकर नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर मैं 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा पर रहूंगा। मैं पेरिस में AI समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं। फ्रांस से मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाऊंगा। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने के लिए उत्सुक हूं। उनके साथ पहले कार्यकाल में काम करने का अनुभव अच्छा है।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि वह फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) का मार्सिले शहर में उद्घाटन करेंगे और इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर परियोजना का दौरा करेंगे। इसके साथ ही वो पहले और दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान मारे गए भारतीय सैनिकों को मजारग्यूज युद्ध समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे। मोदी ने अपनी यात्रा को भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण अवसर बताया। PM ने कहा कि अमेरिका दौरे पर दोनों देशों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देना एजेंडे में शामिल होगा।

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम फ्रांस पहुंचेंगे। यह उनका आठवां फ्रांस दौरा है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वे पहली बार फ्रांस जा रहे हैं। PM Modi आखिरी बार 2023 में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस (Bastille Day) कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। प्रधानमंत्री के सम्मान में फ्रांस सरकार ने 10 फरवरी को मशहूर एलिसी पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया है। इसमें फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों समेत कुछ और देशों के नेता मौजूद होंगे। 11 फरवरी को PM पेरिस के ग्रैंड पैलेस में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट 2025 की सह अध्यक्षता करेंगे। यह समिट 2023 में ब्रिटेन और 2024 में साउथ कोरिया में आयोजित हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, समिट में AI के जिम्मेदारी से इस्तेमाल पर चर्चा होगी, ताकि यह लोगों की भलाई के काम आए और इसके खतरे नियंत्रित रहें। इस दौरान ग्लोबल पॉलिटिक्स पर भी बात हो सकती है। यह भी संभव है कि PM मोदी फ्रांस के उद्योगपतियों से मुलाकात करें। AI एक्शन समिट में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और चीनी उप प्रधानमंत्री भी शिरकत करेंगे। रॉयटर्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में ओपनएआई (OpenAI) के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) भी शामिल हो सकते हैं। इन सबके साथ गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बड़े अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है। दरअसल, इस यात्रा के दौरान भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन फाइटर जेट और 3 स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन की खरीद समेत और कई अहम सौदे को अंतिम रूप दिया जा सकता है।