Israel-Hamas Ceasfire Deal: इजरायल और हमास के बीच करीब सवा साल से चल रहे युद्ध का अंत हो गया। दोनों के बीच संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बन गई है। मध्यस्थों ने कहा कि ये संघर्षविराम रविवार से लागू होगा। अब दोनों ओर से बंधकों के रिहा करने का सिलसिला शुरू होगा। 15 महीने से जारी संघर्ष में फिलिस्तीनी इलाके तबाह हो गए हैं और पूरे मध्य पूर्व में तनाव है। अब तक 46000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी (Sheikh Mohammed Bin Abdulrahman bin Jassim Al Thani) ने दोहा में गाजा सीजफायर की घोषणा की। कतर की राजधानी दोहा में इजरायल और हमास संघर्ष विराम समझौते पर सहमत हो चुके हैं। यहीं पर दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत हुई थी। दोनों के बीच संघर्ष विराम समझौता रविवार (19 जनवरी) से लागू होगा। इजरायल-हमास के बीच सीजफायर की खबर दुनिया के लिए सुकून देने वाली खबर है। इस तरह से मध्य पूर्व में एक बड़े युद्ध का अंत हो गया। खुद बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन को इस समझौते के लिए धन्यवाद दिया है।
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच ये युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी थी। तब से छिड़ी जंग ने बंद होने का नाम नहीं लिया। 15 महीनों तक चली इस जंग में बहुत खून बहा। दोनों ओर की धरती रक्त रंजित हो गई। अब इस सीजफायर के बाद पूरी दुनियां को बहुत सुकून मिला है।