Actor Saif Ali Khan Stabbed: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा वेस्ट स्थित 11वीं मंजिल पर अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोरी की बड़ी घटना हुई। चोरी के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला भी किया गया। हमले के दौरान सैफ के हाथ, रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर घाव आए है। पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी यह साफ नहीं है कि चोर ने घटना को किस तरह अंजाम दिया। चोर सैफ पर हमला करने ही आया या चोरी के उद्देश्य से ये अभी स्पष्ट नहीं है। चूंकि, परिवार की तरफ से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, करीना और बच्चे सैफ के साथ अस्पताल में मौजूद हैं। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
सैफ पर हमले की गंभीरता को देखते हुए बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। अब पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जानकारी आने का इंतजार है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस समय यह वारदात हुई उस समय एक्टर अपनी पत्नी करीना और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस के अनुसार, चोर ने घर के अंदर घुसकर सैफ अली खान को चाकू मार दिया। जब घर के सदस्य जाग गए तो चोर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
लीलावती अस्पताल के सीओओ (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर उनके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। सैफ हमले में घायल हो गए। ऐसे में उन्हें सुबह 3:30 पर लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। चाकू के वार से उन्हें 6 जगह चोटें आई हैं, जिनमें से 2 जगह पर गहरी चोट लगी है। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास आई है। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी ने सुबह 5:30 बजे उनकी सर्जरी शुरू कर दी थी और अभी भी वे उनकी सर्जरी में ही व्यस्त हैं। सर्जरी के बाद ही पता चलेगा कि सैफ की हालत कैसी है।