मध्य प्रदेश BJP के पूर्व विधायक और कारोबारी के घर IT की रेड, 14 किलो सोना, 3.8 करोड़ कैश और 3 मगरमच्छ जब्त, 150 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी।

मध्य प्रदेश BJP के पूर्व विधायक और कारोबारी के घर IT की रेड, 14 किलो सोना, 3.8 करोड़ कैश और 3 मगरमच्छ जब्त, 150 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी।

Income Tax Raid in MP: सागर में भाजपा के पूर्व विधायक व बीड़ी और शराब कारोबारी ‘हरवंश सिंह राठौर’, भाजपा के पूर्व पार्षद सहित एलआईसी एजेंट के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है। करीब 50 से ज्यादा गाड़ियों से आईटी की अलग-अलग टीमें कल सुबह सागर पहुंची। बता दें कि हरवंश सिंह राठौर का नाम भाजपा जिलाध्यक्ष के पैनल में भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये छापेमारी की गई है। हालांकि अभी कार्रवाई जारी है।

साथ ही हरवंश सिंह राठौर के पास 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है। इसमें 14 किलो सोना, 144 करोड़ के नकद लेन देन और 7 बेनामी लग्जरी कारें शामिल हैं। यह मामला टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग, शराब, कंस्ट्रक्शन और बीड़ी के कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। अब तक हुई जांच में 150 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। ऐसे में अब ईडी भी इस मामले में जांच कर सकती है। भाजपा के बंडा से विधायक रहे हरवंश सिंह राठौर (शुक्कू) और उनके भाई व शराब कारोबारी कुलदीप राठौर के सदर स्थित राठौर बंगला पहुंचकर कार्रवाई चल रही है। सुबह 11 बजे तक टीम बंगले के गेट पर अंदर से ताला डालकर दस्तावेज खंगालने में जुटी थी।

पूर्व विधायक के अलावा शहर के बीच में परकोटा मार्ग पर स्थित बीड़ी कारोबारी व पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी व मोहन केशरवानी के घर भी छापामार कार्रवाई की है। इसी इलाके में स्थित भाजपा से जुड़े व एलआईसी एजेंट राकेश छावड़ा के यहां भी आईटी टीम कार्रवाई कर रही है। बता दें कि आईटी की टीमें जिन जिन जगह भी कार्रवाई करने पहुंची हैं, वे तीनों परिवार भाजपा की राजनीति से जुड़े हैं और बुंदेलखंड में बड़े बीड़ी कारोबारी और उद्योगपति माने जाते हैं। सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपति की जांच को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।

बतादें, हरवंश राठौर और कुलदीप राठौर एमपी भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री स्व. हरनाम सिंह राठौर के बेटे हैं। इस परिवार का बुंदेलखंड में काफी दबदबा माना जाता है। स्व. हरनाम सिंह उमा भारती कैंप के माने जाते थे। पार्टी में भी उनका दबदबा इस बात से पता चलता की एक समय जिले का भाजपा संगठन उनके बंगले से संचालित होता था। पूर्व विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हरवंश सिंह राठौर उनके बड़े बेटे हैं। वहीं कुलदीप राठौर बड़े शराब करोबारी हैं।