Vijay Hazare Trophy – TN vs RAJ: तमिलनाडु के 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मैच में बल्ले से तहलका मचा दिया। उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 6 चौके मारने के साथ कुल 29 रन बटोरे। नारायण ने 52 गेंद खेलकर 10 चौकों की मदद से 125 के स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए।
भारतीय घरेलू क्रिकेट में अभी विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। 50 ओवर फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में सभी प्लेयर्स का प्रयास अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना है। इसी दौर में आज वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में राजस्थान और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया। इस प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए एक ही ओवर में लगातार 6 चौके लगाए तो वहीं उनकी टीम ने इस ओवर में कुल 29 रन बनाए। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर्स में 267 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करने तमिलनाडु की टीम उतरी थी। नारायण जगदीशन के इतने उम्दा प्रदर्शन के बावजूद तमिलनाडु की टीम 248 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह राजस्थान ने ये मैच 19 रनों जीत लिया।
268 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तमिलनाडु टीम की तरफ से पारी की शुरुआत तुषार रहेजा और नारायण जगदीशन ने की। दोनों ने मिलकर पहले ओवर में कुल 10 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान की तरफ से पारी का दूसरा ओवर करने आए अमन सिंह शेखावत और सामना करने के लिए थे नारायण जगदीशन। इस ओवर की पहली गेंद को अमन ने वाइड फेंक दिया जो सीधे बाउंड्री के लिए चली गई। जिससे टीम को 5 रन मिले। इसके बाद जगदीशन ने ओवर की पहली लीगल गेंद को थर्ड मैन की ओर सीमा पार पहुंचाया। दूसरी गेंद पर जगदीशन ने पॉइंट के ऊपर से 4 रन बनाए, तीसरी गेंद पर फिर थर्ड मैन पर चौका ठोंका, जबकि चौथी गेंद पर पॉइंट की दिशा में खेलते हुए 4 रन बनाए। पांचवीं गेंद को पुल करके और आखिरी गेंद को फ्लिक करके 2 चौके और ठोंक दिए। इस तरह 1 ओवर में कुल 29 रन बने। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में जगदीशन अब तक 6 पारियों में 60.60 के औसत से कुल 303 रन बना चुके हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।