9/11 Like Attack in Russia: रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा हमला, कई इमारतों से टकराए ड्रोन, कजान एयरपोर्ट से सभी उड़ाने निलंबित। रूस के कजान शहर में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के अनुसार, कजान में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं। यह हमला अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमले की तरह किया गया है। इस हमले में हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए हैं और इमारतों में धमाके हुए और आग लगी, उससे बड़े नुकसान की आशंका है। हमले के वीडियो वायरल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमले यूक्रेन की तरफ से किए गए हैं। ड्रोन्स हमलों के बाद कजान एयरपोर्ट पर उड़ाने रद्द कर दी हैं। बतादें, कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और यूक्रेन की सीमा से करीब 900 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। ये ड्रोन हमले कजान की 6 रिहायशी इमारतों पर हुए हैं। पहले भी यूक्रेन की तरफ से कजान में ड्रोन हमले किए गए हैं। रूसी रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि उनके बलों ने 12 यूक्रेनी ड्रोन्स को तबाह किया है। यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि बीती रात रूस के रोस्तोव में भी दो तेल डिपो में आग लगने की घटना हुई। यह आग भी यूक्रेनी ड्रोन द्वारा ही लगी थी।