पेरिस में डोनाल्ड ट्रंप का भव्य स्वागत, मैक्रों-जेलेंस्की से मुलाकात, संबंधों को पटरी पर लाने का भरसक प्रयास।

पेरिस में डोनाल्ड ट्रंप का भव्य स्वागत, मैक्रों-जेलेंस्की से मुलाकात, संबंधों को पटरी पर लाने का भरसक प्रयास।

Donald Trump in Paris: राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले विदेशी दौरे पर शनिवार को फ्रांस पहुंचे, जहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने उनका एलिसी पैलेस में भव्य स्वागत किया। शानदार स्वागत के लिए ट्रंप ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति का धन्यवाद किया। फ्रांस में ट्रंप की यात्रा, 2019 में विनाशकारी आग के 5 साल बाद, ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ को फिर से खोलने के वैश्विक उत्सव का हिस्सा है। कैथेड्रल समारोह में शामिल होने के बाद ट्रंप राष्ट्रपति पैलेस पहुंचे। इस दौरान मैक्रों ने ट्रंप से कई बार हाथ मिलाए। ट्रंप ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, “हमारी मुलाकात से दुनिया थोड़ी हिली हुई है और इस बारे में हम बात करेंगे।”

जेलेंस्की को रूस-यूक्रेन युद्ध को शीघ्र समाप्त करवाने का किया वादा

ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान मैक्रों के साथ तनावपूर्ण रिश्ते होने के बावजूद अपने रिश्ते की तारीफ की और कहा कि सभी जानते हैं कि हमारे बीच शानदार रिश्ते हैं। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के प्रधानमंत्री वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से भी मुलाकात की। उन्होंने जेलेंस्की को रूस-यूक्रेन युद्ध को शीघ्र समाप्त करवाने का वादा किया। राष्ट्रपति मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि मैक्रों-ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा पश्चिम एशिया के वर्तमान हालात पर भी बातचीत हुई। विशेषज्ञों के अनुसार, जेलेंस्की की यह यात्रा ट्रंप को रूस के आक्रमण के विरुद्ध यूक्रेन को दी जा रही मदद जारी रखने के लिए राजी करने का प्रयास है।

ट्रंप के साथ अपने संबंधों में मधुरता लाने का मैक्रों का भरपूर प्रयास

अतीत के पन्नों को पलट कर देखें तो ज्ञात होता है कि ट्रंप और मैक्रों के संबंध उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। पिछले महीने ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से मैक्रों उनके साथ रिश्ते बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं। फ्रांस में ट्रंप को एक ‘मित्र राष्ट्र’ के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में आमंत्रित किया गया है। जैसे ही ट्रंप फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास पर पहुंचे, मैक्रों ने घनिष्ठ संबंधों की छवि पेश करने के लिए कई बार उनसे हाथ मिलाया और पीठ थपथपाई। ट्रंप ने कहा कि यह एक बड़ा सम्मान है।

कठोर आव्रजन नीति के समर्थकों की नियुक्तियों की घोषणा

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘रॉडने स्कॉट’ को सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग के प्रमुख के तौर पर और ‘कैलेब विटेलो’ को आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग (Immigration and Customs Enforcement Department) के प्रमुख पद के लिए नामित किया। ट्रंप ने कहा, “स्कॉट आव्रजन के कठोर नियमों के मुखर समर्थक रहे हैं। जबकि विटेलो हाल में आग्नेयास्त्र और सामरिक कार्यक्रमों के सहायक निदेशक रहे हैं।” इन दोनों के अलावा ट्रंप ने आव्रजन संबंधी टीम में गृह सुरक्षा विभाग के प्रमुख के रूप में साउथ डकोटा की गवर्नर ‘क्रिस्टी नोएम’, पूर्व कार्यवाहक आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन प्रमुख टॉम होमन को ‘बॉर्डर जार’ और कठोर आव्रजन नीतियों के कट्टर समर्थक ‘स्टीफन मिलर’ को ‘डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में नामित किया है।