टनकपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, हर तरफ चीख पुकार, सड़क पर बिखरा खून, भयावह मंजर देख लोगों की कांपी रूह।

टनकपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, हर तरफ चीख पुकार, सड़क पर बिखरा खून, भयावह मंजर देख लोगों की कांपी रूह।

Pilibhit Accident: उत्तर प्रदेश प्रांत के पीलीभीत जिले में दावत-ए-वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कर ले जा रहे दुल्हन पक्ष के लोगों की कार टनकपुर हाईवे पर पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दुल्हन के पिता समेत 6 लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मृतकों में 5 लोग उत्तराखंड के खटीमा और 1 अमरिया क्षेत्र का है। सभी को बड़ी मशक्कत के बाद कार से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर देर रात तक एसपी अविनाश पांडेय समेत अफसर अस्पताल में मौजूद रहे। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। घटनास्थल और अस्पताल में लोगों का जमावड़ा बना रहा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा बृहस्पतिवार रात करीब 10:30 का है। उत्तराखंड के खटीमा के गांव जमोर निवासी मंजूर अहमद (65) की पुत्री हुसना का निकाह बुधवार को गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ था। बृहस्पतिवार को दुल्हन के परिजन और रिश्तेदार देर रात दावत खाने के बाद दुल्हन को विदा कराकर तीन कारों में सवार होकर घर के लिए लौट रहे थे। उनमें से एक कार न्यूरिया क्षेत्र में ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने जेसीबी और कटर की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।

मृतकों और घायलों को कार से बाहर निकालकर पुलिस प्रशासन ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दुल्हन के पिता मंजूर अहमद, खटीमा के गोटियां निवासी शरीफ अहमद (50), मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद, राकिब (10) पुत्र मोहम्मद अहमद, चालक खटीमा के सत्तह मील निवासी अकरम (35) पुत्र मुन्ने और पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी बहाबुद्दीन (60) हैं। जबकि 8 वर्षीय गुलाम अहमद के अलावा रईस अहमद, अमजदी बेगम और जाफरी बेगम घायल हो गए। इनमें से गुलाम और रईस अहमद को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।