भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में लगा विकेटों का पतझड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में लगा विकेटों का पतझड़

IND vs AUS 1st Test (Day 1, Stumps): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में लगा विकेटों का पतझड़, एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह और हेजलवुड की घातक गेंदबाजी। आज 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस श्रृंखला से यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम 4 टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें।

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इन फॉर्म बल्लेबाज जयसवाल और पैडिक्कल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के 11 बल्लेबाज मिलकर 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 49.3 ओवर में पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई। विराट कोहली 5 रन और ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर भी 4 रन बना सके। पंत और नीतीश ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को कमिंस ने तोड़ा। हर्षित राणा 7 रन और बुमराह 8 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्श को 2-2 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया की भी पहली पारी की शुरुआत खराब रही। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 8 रन पर कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट कर बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। ट्रेविस हेड 11 रन बना कर हर्षित राणा के और मिचेल मार्श 6 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। लाबुशेन 2 और कप्तान पैट कमिंस 3 रन ही बना पाए। एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को 1 विकेट मिला।