Delhi Blast: धमाके की आवाज से दहलाई दिल्ली, आतंकी साजिश की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर। राजधानी दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल की दीवार से धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके के बाद दीवार में दरार पड़ गई। धुएं का गुबार भी बहुत ऊंचा दिखाई दिया। मौके पर NIA, NSG और FSL की टीम पहुंची। FSL टीम घटनास्थल से नमूने एकत्र करने में जुटी रही।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से सफेद पाउडर मिला है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में गृह मंत्रालय ने विस्फोटक की रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम शुरुआती तफ्तीश करने और सबूतों से जुड़े इनपुट इकठ्ठा करने मौके पर पहुंची है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस मामले में तफ्तीश का जिम्मा कुछ दिनों के बाद जांच एजेंसी एनआईए को भी सौंपा जा सकता है। फिलहाल स्पेशल सेल और रोहिणी जिला पुलिस के द्वारा इस मामले की तफ्तीश की रिपोर्ट के बाद मंगलवार तक इस मामले में लिया जा सकता है।
घटनास्थल पर क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता पहुंचा। उसके बाद धटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। विस्फोट के सभी कारणों पर गौर किया जा रहा है। स्पेशल सेल के सूत्र के मुताबिक मौके पर स्पेशल सेल की टीम भी मौजूद है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। रोहिणी जिला के डीसीपी समेत अन्य अधिकारियों द्वारा ये सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी सीसीटीवी का कोई भी क्लिप लीक नहीं होना चाहिए। वहीं, एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं।