IND vs NZ 2ndTest (Day3, EOM): पुणे टेस्ट में भी भारत की करारी हार, सैंटनर ने 13 विकेट लेकर मचाई तबाही, न्यूजीलैंड श्रृंखला में 2- 0 से आगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को फिर से हार मिली और पुणे टेस्ट को टीम इंडिया ने 113 रन से गंवा दिया। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए श्रृंखला जीत ली है।
पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मैच में हार के साथ भारत की अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत का 12 वर्षों से चला आ रहा सिलसिला टूट गया। यही नहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने का भी कमाल किया। टॉम लेथम की कप्तानी में कीवी टीम ने इतिहास रचा और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत में जीत दर्ज करने की उपलब्धि अपने नाम की। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया।
359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत फिर खराब रही और रोहित शर्मा मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी जयसवाल 77 और रविन्द्र जडेजा 42 के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 245 रन पर सिमट गई। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 156 रन बनाए थे और भारत को इस स्कोर पर आउट करने में मिचेल सैंटनर की अहम भूमिका रही जिन्होंने 7 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में भी सैंटनर ने 6 विकेट लिए। कुल 13 विकेट लेकर सेंटनर ने मैच भारत से छीन लिया।