Syrian Civil War: सीरिया में बीते 27 नवंबर से सेना और विद्रोहियों के बीच चल रहे संघर्ष में सेना को एक और झटका लगा है। विद्रोहियों ने एक और शहर ‘हमा’ पर भी कब्जा कर लिया है। सेना ने एलान करते हुए बताया कि विद्रोहियों ने शहर में डिफेंस लाइन को तोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया है। हमा शहर, अलेप्पो के बाद सीरिया का सबसे अहम शहर है। सीरियाई सेना ने शहर को खाली करने का ऐलान कर दिया है।
विद्रोहियों ने सीरिया के हमा शहर पर कब्जा करने के दौरान राष्ट्रपति बशर अल-असद के पिता की मूर्ति भी तोड़ डाली। हमा से पहले विद्रोहियों ने तीन बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया था। विद्रोही गुटों ने पिछले सप्ताह, उत्तरी सीरिया पर अपने हमले तेज करते हुए सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्जा कर लिया था। जब पड़ोसी लेबनान में इस्राइल और असद के सहयोगी हिजबुल्ला के बीच संघर्ष विराम समझौता हुआ था, लाभग उसी समय इस्लामी चरमपंथी विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने अपना आक्रमण शुरू किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, HTS के नेता अबू मोहम्मद अल-जवलानी ने हमा में जीत की घोषणा की है। हालांकि, इससे पहले विद्रोहियों और उनके सहयोगियों ने हमा की सेंट्रल जेल पर कब्जा कर लिया था। उसके बाद उन्होंने भीषण लड़ाई के बीच कैदियों को रिहा कर दिया था। बता दें, अलेप्पो से 110 किलोमीटर दक्षिण में स्थित हमा में 10 लाख लोग रहते हैं। सेना ने अलेप्पो और दमिश्क में असद की सत्ता की सीट के बीच रणनीतिक रूप से स्थित शहर पर नियंत्रण खोने की बात स्वीकार की है। रक्षा मंत्री अली अब्बास (Ali Abbas) ने जोर देकर कहा कि सेना की वापसी एक अस्थायी रणनीतिक उपाय था। हमारे बल अब भी आसपास के क्षेत्र में हैं।
ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) ने कहा कि रातभर हुई झड़पों के बाद विद्रोहियों ने हमा पर कई तरफ से हमला किया और राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना के साथ सड़कों पर लड़ाई शुरू कर दी। इस बीच, विद्रोहियों ने बाद में अपने टेलीग्राम चैनल पर एक संदेश में “हमा शहर पूरी तरह से मुक्त” की घोषणा की। विद्रोहियों ने सीरिया के चौथे सबसे बड़े शहर में प्रवेश करते ही ज़मीन को चूमा और जश्न मनाते हुए गोलियां चलाईं। एक मीडिया चैनल के फोटोग्राफर ने देखा कि कुछ निवासियों ने सिटी हॉल के पास लगे असद के एक विशाल पोस्टर में आग लगा दी।
सेंचुरी इंटरनेशनल थिंक टैंक के फेलो एवं स्वीडिश डिफेंस रिसर्च एजेंसी (FOI) में मध्य पूर्व के विश्लेषक ‘एरन लुंड’ ने हमा को कब्जाए जाने को सीरियाई सरकार के लिए बहुत बड़ा झटका बताया है। उन्होंने बताया कि HTS अब सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स की ओर बढ़ने की कोशिश करेगी, जो दक्षिण में लगभग 40 किलोमीटर दूर है। यहां के निवासी पहले ही अपने घरों को छोड़कर जाने लगे हैं।