Sainik School Entrance Exam 2025: सैनिक स्कूल में दाखिला चाहने वाले विद्यार्थियों का अब इंतेज़ार खत्म हो गया है। क्योंकि सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय लेवल पर होता है, जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है। इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 में देश के सभी 39 नए सैनिक स्कूलों और कक्षा 9 में नए 17 स्कूलों में दाखिले लिए जाएंगे। एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर सैनिक स्कूल क्लास 6, 9 एडमिशन 2025-26 फॉर्म और नोटिफिकेशन पीडीएफ अपलोड कर दिया है।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (All India Sainik School Entrance Exam) 2025-26 के नोटिफिकेशन में क्लास 6 का एग्जाम कुल 150 मिनट का होगा, जबकि क्लास 9 का एंट्रेंस टेस्ट 180 मिनट का होगा। मार्च के महीने में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल परीक्षा की तारीख नहीं बताई गई है। परीक्षा किस समय होगी और कितने समय की होगी इसकी जानकारी बुलेटिन में उपलब्ध है। इसके अनुसार, तय तारीख में ये परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होंगी। पूरी जानकारी के लिए डाउनलोड करें- AISSEE 2025-26 Notification PDF
आवेदन पत्र AISSEE की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन भरा जाएगा जिसमें 4 चरण होंगे, जो निम्न प्रकार हैं।
चरण 1: ऑनलाइन AISSEE पंजीकरण 2025
चरण 2: सैनिक स्कूल ऑनलाइन फॉर्म 2025-26 भरना
चरण 3: स्कैन की गई छवियाँ अपलोड करना
चरण 4: ऑनलाइन AISSEE 2024-25 शुल्क भुगतान