पहले वनडे में भारत की आयरलैंड पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत, प्रतिका रावल बनीं प्लेयर ऑफ द मैच, गेबी लुईस शतक से चूकीं।

पहले वनडे में भारत की आयरलैंड पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत, प्रतिका रावल बनीं प्लेयर ऑफ द मैच, गेबी लुईस शतक से चूकीं।

IND W vs IRE W 1st ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को पहले वनडे में 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। शुक्रवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन बनाए। जवाब में भारत ने 34.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भारत की प्रतिका रावल को मिला उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89 रनों की दमदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने एक एक करके 14वें ओवर में 56 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन लुईस और लियाह पॉल के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी ने टीम को 200 के पार जाने में मदद की। लुईस ने 129 गेंद में 15 चौकों की मदद से 92 रन और लियाह पॉल ने 73 गेंद में 59 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। सारा फोर्ब्स ने 9 रन बनाए और आर्लेने केली ने फिर 25 गेंद में 28 रन की उपयोगी पारी खेली। भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने 2 और तितास साधु, सयाली सतघरे एवं दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाजों से शानदार शुरुआत की। स्मृति मंधाना (41 रन) ने वेस्टइंडीज सीरीज की शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तेजी से रन जुटाए। इस दौरान वह वनडे में 4,000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय और कुल 15वीं खिलाड़ी बन गईं। प्रतिका रावल ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। हालांकि, आयरलैंड ने पावरप्ले के अंत में मंधाना को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। मंधाना मिड ऑन पर स्लॉग स्वीप को टाइम नहीं कर सकीं और अपने अर्धशतक से 9 रन से चूक गईं। हरलीन देओल ने 20 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 9 रन बनाए। इसके अलावा तेजल हसबनिस ने 53 रनों की नाबाद पारी खेलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। आयरलैंड की 18 साल की मैगुएरे ने 8 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट चटकाए। फ्रेया सार्जेंट ने 1 विकेट लिया।