IND W vs WI W 2nd ODI: भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला भारत ने बड़े अंतर से जीता था। वहीं श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराने के साथ एक रिकॉर्ड बना दिया। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में अब तक के सबसे बड़े ODI स्कोर 358 रन की बराबरी की।
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 50 ओवर में 358 रन बनाए। युवा स्टार हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अपना पहला शतक सिर्फ 98 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 103 गेंदों पर 115 रन बनाए। हरलीन के अतिरिक्त स्मृति मंधाना (53), प्रतीक रावल (76) और जेमिमा रोड्रिग्स (52) ने अर्धशतक जड़े। इन चारों बल्लेबाजों की वजह से टीम इंडिया इस विशाल स्कोर तक पहुंच सकी।
359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 40 रन पर 3 विकेट खोने के बाद भी लगातार विकेट गिरते रहे। जिस कारण कोई बड़ी भागीदारी नहीं बन पाई। सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज (106) और शेमिनेन कैंपबेल (38) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। इस तरह वेस्टइंडीज की पूरी टीम 243 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने 3, दीप्ति शर्मा, तितास साधु और प्रतिका रावल ने 2-2 विकेट एवं रेणुका सिंह ने 1 विकेट चटकाया।