US Highest Civilian Award to Pope Francis: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को पोप फ्रांसिस को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रांसिस सम्मान (Presidential Medal of Freedom Award) से सम्मानित किया। इसको लेकर बाइडन ने कहा कि पोप विश्वास आशा और प्रेम की एक प्रकाश हैं जो पूरी दुनिया में चमकती है। बता दें कि ये उपाधि राष्ट्रपति द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
बाइडेन को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पोप को व्यक्तिगत रूप से देने के लिए जाना था, लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा कैलिफोर्निया में लगी आग की स्थिति के मद्देनजर रद्द कर दी। बाइडन ने यह पुरस्कार पोप को फोन कॉल के दौरान दिया। इसके अलावा शांति बढ़ाने तथा पीड़ा कम करने के प्रयासों पर चर्चा की। अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा पोप के लिए जारी प्रशंसा पत्र में कहा गया है कि उनका गरीबों की सेवा करने का मिशन कभी खत्म नहीं हुआ है। साथ ही पत्र में आगे कहा गया कि पोप वे शांति के लिए लड़ने और ग्रह की रक्षा करने का संदेश देते हैं।
जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के इस सर्वोच्च सम्मान से पहले सम्मानित हो चुके हैं। 2017 में बराक ओबामा ने जो बाइडेन को इस पुरस्कार से नवाजा था। उस समय बाइडन अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर काबिज थे। ये एकमात्र मौका है जब बाइडन ने अपने राष्ट्रपति पद के दौरान यह सम्मान व्यक्तिगत रूप से दिया है। बाइडन 20 जनवरी को पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं और हाल के दिनों में उन्होंने कई प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया है। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे।