Amit Shah to Launch BHARATPOL: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा विकसित नया ऑनलाइन सिस्टम भारतपोल (BHARATPOL) लॉन्च किया। इस नए ऑनलाइन सिस्टम के जरिए अब भारत सरकार विदेश में बैठे वांक्षित अपराधियों की पकड़ के लिए दूसरे देशों की पुलिस से मदद मांग सकेगी। इससे सभी राज्य की पुलिस और जांच एजेंसियां इंटरपोल से सीधे जुड़ सकेंगी। इस सिस्टम की सहायता से इंटरपोल को सूचना देना और मदद मांगना आसान हो जाएगा। अमित शाह ने इस नए पोर्टल पर कहा, “भारतपोल हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय जांचों को एक नए युग में ले जाएगा। भारतपोल की मदद से तमाम राज्यों की पुलिस, सीबीआई, NIA, ईडी और अन्य तमाम जांच एजेंसियां इसमें शामिल हो जाएंगी।”
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भारतपोल पोर्टल की तारीफ करते हुए कहा कि आज यहां ‘भारतपोल’ लॉन्च किया गया है। भारतपोल हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय जांचों को एक नए युग में ले जाएगा। सीबीआई ही इंटरपोल के साथ काम करने वाली एकमात्र एजेंसी थी, लेकिन भारतपोल के लॉन्च के साथ, हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ पाएगी। हम अंतराल को पाट सकेंगे और अपराध को नियंत्रित करने के लिए कुशलतापूर्वक काम कर सकेंगे।”
आपकी जानकारी के लिए बतादें, अब तक अगर विदेश में छिपे किसी अपराधी को भारत लाना होता था तो भारतीय राज्य की पुलिस या किसी अन्य जांच एजेंसी को सीबीआई से संपर्क करना पड़ता था। यह संपर्क या तो ईमेल या फिर पत्राचार के माध्यम से होता था। इस प्रक्रिया में सूचनाओं के लीक होने का खतरा भी बना रहता था, लेकिन अब भारतपोल के आने से सूचनाओं के लीक होने का कोई खतरा नहीं है। सबसे खास बात ये कि भारतपोल के माध्यम से देश के सभी राज्यों के पुलिस प्रमुख और अन्य जांच एजेंसियां सीधे इस पोर्टल से जुड़ जाएंगी। अब उन्हें सीबीआई के माध्यम से जाने की जरूरत नहीं होगी। भारत में आतंकवाद या अन्य किसी भी तरह का क्राइम करके देश छोड़कर विदेशों में छिप जाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। इस प्रक्रिया से वो तुरंत पकड़ में आएंगे। यह तो बात अमित शाह के बयान से मालूम पड़ती है। वास्तविकता तो आगे का समय ही बताएगा कि यह प्रक्रिया कितनी सफल होती है।