Pakistan Airstrikes on Afghanistan: मंगलवार (24 दिसंबर) देर रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तानी तालिबान के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया था। ये हमले पाकिस्तानी सीमा से लगे अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी इलाकों में किए गए। इस एयरस्ट्राइक में कम से कम 46 लोग मारे गए हैं। न्यूज एजेंसी AP ने पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमले में पाकिस्तानी तालिबान यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ट्रेनिंग सेंटर को तबाह किया गया है। अधिकारियों ने कई आतंकियों के मरने का दावा किया।
हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तानी विमान अफगानिस्तान में कितने भीतर गए और हमले कैसे किए। ये दूसरी बार था जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की हो। अफगान तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने कहा कि अफगानिस्तान में 4 जगहों पर हुए बम विस्फोट में 6 लोग घायल भी हुए हैं। हवाई हमलों को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय (Afghanistan Defence Ministry) ने पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक की निंदा की है। काबुल ने आरोप लगाया कि बमबारी में महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाया गया है। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खौराजमी ने कहा कि अफगानिस्तान हवाई हमलों को अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का उल्लंघन और आक्रामक कृत्य मानता है।
अफगानी रक्षा मंत्रालय ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “इस तरह के एकतरफा कदम किसी समस्या का समाधान नहीं हैं।” अफगानिस्तान ने पाकिस्तान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक का जवाब देने की बात कही। मंत्रालय ने X पर लिखा, ‘अपनी मातृभूमि की रक्षा करना हमारा अधिकार है, हम इस कायरतापूर्ण हमले का जवाब जरूर देंगे।’